पीलीभीत : ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” के पोस्टर लगाकर किया चुनाव बहिष्कार

पीलीभीत। ग्राम टोंडरपुर में टूटी सड़क से नाराज़ ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है और पूरे गांव में जगह-जगह “रोड नहीं तो वोट नहीं” के पोस्टर लगाए गए हैं।

ग्राम पंचायत टोंडर पुर को न्यूरिया से जाने वाले मेन रोड एक जमाने से टूटी हुई है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रोड को लेकर गांव वालों ने जन प्रतिनिधि और अधिकारियों से सड़क बनाने के लिए मांग कर चुके हैं, लेकिन जन प्रतिनिधि हो या प्रशासनिक अधिकारी ने सुनवाई नहीं की। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनपता गया, ग्रामीणों ने एक मत होकर फैसला लिया की “रोड नहीं तो वोट नहीं” और पूरे तरीके से चुनाव का बहिष्कार कर दिया। गांव में लगे पोस्टर के बारे में जब प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई और आनन फानन में एसडीएम अमरिया अजीत प्रताप सिंह ने गांव में पहुंच कर गांव वालों को आश्वासन देकर समझाया।

इसके बाद पूरे गांव में लगे पोस्टर को हटवाया गया। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद गांव वालों का गुस्सा कुछ कम हुआ है। एसडीएम अमरिया ने ग्रामीणों को आश्वसन दिया है कि जल्द ही इस सड़क को बनवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगाफिलहाल गांव वालों ने एसडीएम के आश्वासन पर गांव में लगे पोस्टर उतार दिए हैं। अब देखना है कि एसडीएम अजीत प्रताप सिंह के आश्वासन पर सड़क बनती है या नहीं। हालांकि गांव वालों को उप जिलाधिकारी ने समझा बुझाकर शांत कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें