पीलीभीत: विदेश जाने का लोभ नहीं, यूपीएससी की तैयारी करेगी खुशनीत कौर 

पीलीभीत। यूपी बोर्ड में 91 प्लस अंक लाकर कृषक पिता की बेटी ने भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करने का सपना देखा है।

94वें गांव से निकलकर शहर के इंटर कॉलेज में कई विद्यार्थियों को पीछे छोड़कर गांव कुर्रैया कलां की खुशनीत कौर ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 91 प्लस अंक हासिल किए हैं। 94 गांव के कुर्रैया निवासी किसान मलकी सिंह की बेटी नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा है।

सिख फार्मर्स में अधिकतर विद्यार्थी इंग्लिश मीडियम शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही विदेश जाना चाहते हैं। लेकिन कृषक पिता की पुत्री खुशनीत कौर शिक्षा के स्तर को आगे बढ़कर यूपीएससी में भविष्य संवारना चाहती है। यूपी बोर्ड परीक्षा फल में 91 प्लस मिले अंकों से खुशनीत कौर संतुष्ट नहीं है और अगली बार परीक्षा में रिकॉर्ड बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कह रही है। बेटी की तैयारी को लेकर परिवार खुश है और उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें