पीलीभीत : भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर भेजा मांग पत्र

पीलीभीत। भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन प्रबंधक निदेशक को संबोधित नायब को सौंपा है।

 दि० किसान सहकारी चीनी मिल अपनी पूरी क्षमता के अनुसार गन्ने की पेराई नहीं कर पा रही है जिससे चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पूरनपुर चीनी मिल को पूरी क्षमता से चलाया जाए जिससे पूरनपुर चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसान अपना गन्ना समय से चीनी मिल को आपूर्ति कर सकें। दि० किसान सहकारी चीनी मिल गेट पर हो रही घटतौली पर अंकुश लगाया जाए।  पूरनपुर चीनी मिल में लगभग आठ दिनों से भयंकर जाम लगा है गन्ना किसानों के वाहनों को खाली होने में 72 से 80 घंटे का समय लग रहा है, जिससे किसानों की गन्ने की गन्ने की बुवाई आदि कृषि कार्य भारी पैमाने पर प्रभावित हो रहा है।

छोटे गन्ना किसानों को अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है यह सब गन्ने का भारी भरकम इंडेट जारी कराने के कारण आँखें मूंद कर भारी भरकम इंडेनट जारी होने से गन्ना किसानों को हाईवे पर रातें बिताने को मजबूर होना पड़ रहा हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है इसकी जांच कराकर तत्काल दोषों पर कार्यवाही करायी जाए। चीनी मिल के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आये दिन गन्ना किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है इसकी जाँच करा कर कार्यवाही की जाए।  गन्ना किसानों के हितों को देखते हुए चीनी मिल में हो रही अनियमितताओं की अतिशीघ्र जांच कराकर दोषी गन्ना अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई  की जाये। मांग पत्र नायब तहसीलदार ऋषिकांत को सौंपा गया है। इस दौरान मंजीत सिंह जिलाध्यक्ष, अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष, पूरनपुर ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बबली देवी, तरसेम सिंह बालक राम, धनीराम, जुगल किशोर,रामसेवक, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें