डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कुछ इस तरीके से मना सकते है अपना नया साल, जाने टिप्स

साल 2024 का आखिरी महिना यानि दिसंबर को हम सभी जल्द बाय -बाय करने वाले है फिर उसके बाद आ जाएगा 2025 यानि कि नया साल। जैसा कि हम सभी इस नए साल में कुछ न कुछ रोमांचक करने वाले है ,लेकिन उनका क्या जो अपने साथी से या फैमिली से दूर है और काम की व्यस्तता के कारण मिलने दूसरे शहर नही जा सकते है लेकिन हमारे पास ऐसे लोगो के लिए कुछ टिप्स हैं।

ऐसे में अपने पार्टनर से मीलों दूर रह रहे लोग नए साल पर वर्चुअल डेट की योजना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि दूर बैठे कपल कैसे नया साल मनाएं ताकि उन्हें एक दूसरे की कमी का अहसास न हो।

एक साथ करें लंच या डिनर

वर्चुअल डेट पर एक-दूसरे के साथ को महसूस करने के लिए आप साथ में खाना खा सकते हैं। भले ही आप एक-दूसरे से दूर हैं लेकिन आनलाइन डिनर डेट प्लान कर सकते हैं। इसके लिए दोनों लोग एक जैसा खाना बनाएं या आर्डर करें। फिर वीडियो कॉल पर एक साथ भोजन का आनंद ले सकते हैं। ध्यान रखें कि डेट पर दौरान सिर्फ आप दोनों ही हों।

तोहफे भेजें

अपनी कमी का अहसास पार्टनर को नहीं होने देना चाहते हैं तो उन्हें कोई ऐसा गिफ्ट भेजें जिसे पाकर वह आपके करीब महसूस कर सकें। नए साल को दूर रहते हुए भी सेलिब्रेट करने के लिए आप पार्टनर को फूल या उनकी पसंदीदा चीज तोहफे में दे सकते हैं।

कॉफी डेट

अक्सर कपल कॉफी डेट पर इसलिए जाते हैं ताकि वह पार्टनर के मन की बातें जान सकें और बातें कर सकें। वर्चुअल डेट पर भी आप ऑनलाइन माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। घर पर काफी बनाकर अपने पार्टनर को वीडियो कॉल करें और उनके मन की बात जानें व अपने मन की बात कहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें