उत्तर प्रदेश के ​विकास को और विस्तार देगा मिग्सन लखनऊ सेंट्रल

नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ केवल राजनीति की धुरी नहीं रह गई है, बल्कि प्रोपर्टी के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगा रही है। योगी सरकार तो लखनऊ को विकसित कर ही रही है। अब प्राइवेट प्लेयर भी मैदान में उतर आए हैं। रियल एस्टेट डवलपर्स मिग्सन ग्रुप भी यहां पर निवेशकों के लिए अवसर लेकर आया है। मिग्सन लखनऊ सेंट्रल के नाम से कमर्शियल प्रॉपर्टी कंपनी यहां विकसित करने जा रही है। कंपनी इस परियोजना को विकसित करने के लिए 426 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसे यूपी रेरा की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने यह जमीन मेदांता से खरीदी है।

इसका आवंटन 12 मई को लखनऊ के होटल ताज महल में होगा। मिग्सन लखनऊ सेंट्रल लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित है। यह लखनऊ की प्रतिष्ठित रिटेल प्रोजेक्ट के रूप में उभरने वाला है, जो अपने बेहतरीन डिजाइन कीमत और ब्रांड के लिए अनूठे स्थान के रूप में जानी जाएगी। मिग्सन समूह के एमडी यश मिगलानी ने कहा कि लखनऊ तेजी से विस्तार कर रहा है और उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में से एक के रूप में उभरा है। इस प्रोजेक्ट से निवेशकों को परियोजना से बेहद लाभ मिलेगा। यह लखनऊ में हमारी दूसरी कमर्शियल प्रोजेक्ट है। इससे शहर में हमारा पहला प्रोजेक्ट मिग्सन जनपथ, एक सफल परियोजना रही है।

मिग्सन लखनऊ सेंट्रल को अपने स्वयं के स्रोतों के साथ-साथ ग्राहक अग्रिम भुगतान के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा और इसे 36 महीनों की समयावधि में कई चरणों में संपन्न किया जाएगा। पहला चरण 2027 में खरीदारों को सौंप दिया जाएगा। मिग्सन लखनऊ सेंट्रल लगभग 20,239 वर्ग मीटर भूमि पर फैला हुआ है। यह हाई स्ट्रीट रिटेल, फूड कोर्ट और बिजनेस सूट प्रदान करता है। पहले चरण में लगभग 500 यूनिट लॉन्च की गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें