जालंधर में स्कूलों को उड़ाने की धमकी : KMV प्रिंसिपल को मिला मेल, स्कूल खाली कराए गए; डीसी ने कहा-पैनिक न करें

जालंधर (पंजाब) : जालंधर में केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई-मेल/कॉल मिलने के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन पूरे परिसर को खाली करवा दिया। छात्रों को समय से पहले छुट्टी देकर अभिभावकों को बुलाया गया, जिससे स्कूल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्कूल परिसर को घेरकर जांच शुरू की गई। बम निरोधक दस्ता और साइबर सेल की टीम भी मौके पर तैनात की गई। प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि अब तक मिले सभी धमकी भरे मेल फर्जी प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हर एंगल से गहन जांच की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर के अन्य स्कूलों को भी सतर्क किया गया। सोढल क्षेत्र में शिव ज्योति, सेंट जोसेफ स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना है, जिसके बाद उन्हें भी खाली करवाया गया। आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल, एपीजे स्कूल और मेयर वर्ल्ड स्कूल में भी एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जालंधर में कुल 10 से 11 स्कूलों को इस तरह के धमकी भरे मेल मिले हैं। सभी स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और शाम तक जांच पूरी कर ली जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें