हरिद्वार: यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक करते व्यापारी

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा  व कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर एवं ज्ञापन देकर बिजली कटौती बंद करने और नियमित सप्लाई देने की मांग की। एवं बैठक के उपरांत उनको ज्ञापन दिया।

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि राजलोक कॉलोनी में  क्षेत्र की विद्युत सप्लाई शुरू से ही ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हुई है। पहले मकान कम थे तो असुविधा नहीं हो रही थी। वर्तमान में कॉलोनी में लगभग 500 परिवार निवास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण निरंतर बिजली कटौती होने से कालोनी के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित कटौती के चलते क्षेत्र के व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। इसलिए कालोनी में बिजली सप्लाई व्यवस्था को शहरी क्षेत्र से जोड़ा चाहिए। अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपने गए लोगों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, ओम प्रकाश विरमानी, मुकेश सैनी, संजय वर्मा आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें