हरिद्वार। बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की 2 बाइकें बरामद हुई हैं, जिनमें से एक बाइक देहरादून से चोरी की गई थी। मंगलवार को बुधवाशहीद निवासी शुभम ने खेत में ट्यूबवेल पर खड़ी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने हुसैन पुत्र मकसुद निवासी तेलपुरा को बुधवाशहीद पुल के पास से चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई बिना नंबर की एक अन्य बाइक भी बरामद हुई।
थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रसियाबड़ नहर के पास नेशनल हाइवे पर निर्माणधीन फ्लाईओवर की निर्माण सामग्री चोरी करने के मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। फलाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी के सौरभ ने पुलिस को तहरीर देकर सरिया, जैक और चैनल आदि निर्माण सामग्री चोरी कर लिए जाने संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रसियाबड नहर पटरी पुल पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली एक कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट पर चोरी किया गया लोहे का सामान रखा मिला। पुलिस ने कार में सवार जितेंद्र सिंह पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम मुस्सेपुर व इसरार पुत्र शमशीद निवासी ग्राम मिर्जापुर सैद तहसील नजीबाबाद थाना मंडावली जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।