फ़तेहपुर : यमुना से मोरंग चोरी के मामले में दर्ज हुई FIR

फ़तेहपुर । गुरुवार को चाँदपुर थाना क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांव में माफिया द्वारा लम्बे अर्से से वन विभाग की संरक्षित जमीन में किये जा रहे अवैध खनन मामले में वन क्षेत्राधिकारी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात खनन माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

गौरतलब हो कि बीते कुछ समय से चाँदपुर थाना क्षेत्र के यमुना तटवर्ती इलाके में स्थित वन विभाग की संरक्षित जमीन से खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर मोरंग का अवैध खनन व परिवहन स्थानीय पुलिस की सांठगांठ व राजस्व कर्मियों की शह पर किया जा रहा था। जिसकी कई बार ग्रामीणों ने तहसील समेत जिला स्तरीय विभागीय समेत प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत कर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की थी लेकिन जिम्मेदारों ने मामले पर कोई कार्यवाही नही की। जिसकी खबर दैनिक भास्कर अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद तहसील के अधिकारी नींद से जागे। जिन्होंने मामले की जांच करवाकर वन क्षेत्राधिकारी को मामले पर कार्यवाही करने के आदेश दिये। जिसके अनुपालन में वन क्षेत्राधिकारी विवेकानंद गुप्ता ने चाँदपुर थाने में अज्ञात अवैध खनन कर्ता व मोरंग माफिया के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात मोरंग माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

रायबरेली में कई स्थानों पर EVM की गड़बड़ी से मतदान हुआ अवरुद्ध

उत्तरप्रदेश, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें