फ़तेहपुर : गन्ना क्रय केंद्र में फूटा किसानों का गुस्सा

फ़तेहपुर । धाता प्रथम नगरूवा गांव में स्थित गन्ना क्रय केंद्र में गन्ना किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है किसान परेशान हैं। गन्ने की उठान के लिए बीते कई दिनों से ट्रक नहीं आया। जिससे कांटा में करीब 80 से 90 टैक्टर खड़े हैं    

गुरुवार को हैदरगढ चीनी मिल बाराबंकी द्वारा संचालित क्रय केंद्र में पहुंचे सैकड़ो किसान गन्ना बिक्री में आने वाली आये दिन की समस्याओं को लेकर उग्र हो गये। जिन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी पर अनियमितता व लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली। किसान राजू, गनेश, शिवनायक, वीर सिंह, ननकू, दीपू, विकास, शिवमिलन, अनंत सिंह अमित सिंह, अंकित सिंह, राजू सिंह का कहना है कि ट्रक न आने से हमारा गन्ना टैक्टर में लदा खड़ा है जिससे हमारा गन्ना भी सूख रहा है और टैक्टर का किराया भी दोगुना देना पड़ता है।

इससे हम लोगों को मजबूरन औने पौने दाम पर गन्ने को बिचौलियों को बेचना पड़ रहा है। तहसील प्रशासन को किसानों की कोई सुध नहीं है। इस सम्बंध में गन्ना क्रय केंद्र सहायक प्रबंधक अमरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि ट्राली के तौल की क्षमता बढा दी गई है। पहले एक ट्राली मे चालीस क्विंटल की तौल होती थी अब सत्तर क्विंटल कर दी गई है। मौसम खराब व कोहरा ज्यादा होने से और क्रय केंद्र से हैदरगढ़ चीनी मिल की दूरी करीब 170 किलोमीटर होने से ट्रक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दो तीन दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें