
फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगा ली। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालात को गंभीर बताते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
मझोला निवासी सतीश चंद्र की पत्नी कविता (28) ने अपने पति से लड़ाई होने के बाद फांसी लगा ली। घटना के समय पति अपनी दवा लेने फर्रुखाबाद गया हुआ था। पत्नी ने उसे फोन करके बताया कि वह बच्चों का ध्यान रखें और वह अब अपनी जीवन लीला का अंत कर रही है। पति जब घर आया तो पत्नी फांसी के फंदे पर झूलती मिली। आनन—फानन में पति ने फंदे से उतार कर पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना का पता लगा रही है।
यह भी पढ़े : स्टेडियम में बवाल से पहले शाहरुख खान से मिले लियोनेल मेसी, बेटे अबराम ने भी दिया पोज










