देहरादून: मॉडलों से विज्ञान के बारे में जागरूक होते छात्र-छात्राएं

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल अंतर सदनीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडलों से विज्ञान की बारीकियों को दर्शाया गया और विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इस अवसर पर सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए मंदाकिनी सदन को ट्राफी प्रदान की।

न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल अंतर सदनीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने अपने मॉडलों से विज्ञान के साथ ही साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया। इस अवसर पर मोनाल सदन के छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक रिसाईक्लींग टैक्नोलॉजी पर आधारित मॉडल बनाया और विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एएमआई पब्लिक स्कूल एंउ एएमआई इंस्टीटयूट के निदेशक अमित मिश्रा मुख्य निर्णायक के रूप में शामिल रहे और इस अवसर पर उन्होंने सभी मॉडलों को देखा और उनकी सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य निर्णायक अमित मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदाकिनी सदन को प्रथम आने पर स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी व प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर अभिभावकों को भी प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी के साथ शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें