देहरादून: चारधाम यात्रा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते एसएसपी अजय सिंह

देहरादून। दस मई से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के मद्देनजर किये गये सुरक्षा प्रबंधों का एसएसपी ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चार धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिये।

एसएसपी ने ये निर्देश दिए कि चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से 10 चार धाम ट्रैफिक चीता मोबाइल चलाई जाएंगी। यात्रा मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस हैल्प डेस्क खोली जाएंगी। निरीक्षण के दौरान चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस/ ट्रांजिट कैंप पहुंचे एसएसपी ने चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

मई माह में चारों धामों के कपाट खुलने के साथ शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चार धाम यात्रा मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का भ्रमण कर यात्रा में आने वाले वाहनों के सचांलन एवं पार्किंग के लिए चिन्हित किये गये स्थानों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यात्रा मार्ग पर फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाए, जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानियो का सामना न करना पड़े।

यात्रा मार्ग पर यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों श्यामपुर फाटक, मन्सा देवी फाटक आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों के आने व जाने के लिए अलग-अलग लेन बनाई जाए। इसके अतिरिक्त श्यामुपर फाटक पर यातायात के दबाव को कम करने के लिये चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए कार्यदायी सस्था से समन्वय स्थापित किया जाए।

चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये यात्रा मार्ग पर अलग-अलग जगहों को चिन्हित करते हुए पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित की जायें, जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ को यात्रा क्षेत्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर ड्रोन के माध्यम से पैनी नजर रखी जायेगी। यात्रा मार्ग के निरीक्षण तथा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, सहायक पुलिस अधीक्षक/ थाना प्रभारी रायवाला तथा कोतवाली ऋषिकेश, रायवाला, मुनि की रेती तथा लक्ष्मण झूला के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें