
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आगरा और मथुरा के दौरे पर रहेंगे। हालांकि, उनके कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुए हैं। पहले जो 636 करोड़ रुपये की 127 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम आगरा में प्रस्तावित था, वह अब स्थगित कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री सिर्फ सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे।
सीएम योगी सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से खेरिया हवाई अड्डा (आगरा) के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी शाम 3:45 बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। बरसाना में रंगोत्सव का उद्घाटन: इसके बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से मथुरा जिले के बरसाना जाएंगे, जहां वे रंगोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सीएम योगी आगरा लौटकर सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे।
सर्किट हाउस में कार्यक्रम: सर्किट हाउस में आगरा मंडल के युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण वितरित करने का कार्यक्रम होगा। साथ ही, वे कौशल विकास मिशन और स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी से करीब 1950 लाभार्थी आएंगे, जिनमें अधिकांश लाभार्थी सीएम युवा योजना के होंगे।
1000 युवाओं को ऋण प्रमाणपत्र: इस कार्यक्रम में 1000 युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण का प्रमाणपत्र और चेक वितरित किया जाएगा।
सम्भावित समीक्षा बैठक
सीएम योगी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। आगरा के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। जिले के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आ गया है और इसके लिए सर्किट हाउस के गार्डन में विशेष मंच बनाया गया है।
यह दौरा सीएम योगी के लिए युवाओं के साथ जुड़ने और उनके विकास में योगदान देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है, खासकर सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत।