चिप्स के पैकेट ने ली इस मासूम की जान, ये मामला कर देगा बहुत हैरान

ये घटना मुंबई की है। कांदिवली इलाके में एक 4 साल का बच्चा अपने माँ- बाप के साथ विजयादशमी के मेले में जाता है और उसकी मौत हो जाती है। जश्न का माहौल अचानक से गमगीन हो जाता है और बच्चे के माँ-बाप समझ भी नहीं पाते हैं की आखिर हुआ क्या। आइये आपको बताते है की आखिर उस चिप्स के पैकेट में क्या था जिसने इस मासूम की जान ले ली।

चिप्स के पैकेट में छिपा था मासूम के मौत का सामान
पियूष नाम का ये बच्चा अपने माँ-बाप के साथ मेले में गया था। मेले से वापिस आते वक़्त उसने अपने पिता से चिप्स का पैकेट खरीद देने की जिद की, बच्चे के जिद को देखते हुए पिता ने उसे एक चिप्स का पैकेट दिला दिया लेकिन उसे क्या मालूम था की ये चिप्स का पैकेट पियूष की जान ही ले लेगा।

दरअसल हुआ यूँ की चिप्स के पैकेट के अंदर एक प्लास्टिक का खिलौना भी मुफ्त पड़ा था, जिसे 4 साल के मासूम पियूष ने खाने का सामान समझ के चिप्स के साथ उसे भी निगल गया। लेकिन बदकिस्मती ही कहेंगे इसे की वो प्लास्टिक का खिलौना बच्चे के मौत का कारण बन गया।

डॉक्टर ने बताया, ये थी मौत की असली वजह
बच्चे ने जब चिप्स के साथ-साथ वो प्लास्टिक का खिलौना निगला तो उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की बिगड़ती हालत देखते हुए माँ -बाप उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाने लगे लेकिन दशहरा होने की वजह से रास्तों पर इतनी भीड़ थी की पियूष को अस्पताल ले जाने में काफी देर होगयी और उसकी जान चली गयी।

डॉक्टरों का कहना है की पियूष के गले में प्लास्टिक का वो खिलौना जाकर फंस गया था जिसने उसके श्वसन नाली को जाम कर दिया था और इसी वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और उसकी जान चली गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें