बिग बॉस 19 : वीकेंड के वार में सलमान खान ने ली घरवालों की क्लास…किया एक्सपोज

नई दिल्ली। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में इस हफ्ते भी ड्रामा देखने को मिला। कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी सीमाएं पार कर दीं – किसी ने विवादित बयान दिया तो किसी ने झगड़ों में हदें लांघ दीं। अब वीकेंड का वार में सलमान खान सभी को क्लास देते हुए नजर आएंगे।

वीकेंड का वार के नए प्रोमो में सलमान खान ने घरवालों को आइना दिखाने की तैयारी की है। उन्होंने विशेष रूप से कुछ कंटेस्टेंट्स को खरी-खोटी सुनाई।

नीलम गिरी को सलमान करेंगे एक्सपोज
बीते हफ्ते नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती टूट गई थी। इसका कारण था तान्या का फरहाना भट्ट से बात करना। इस विवाद पर सलमान नीलम को सीधे सवाल करेंगे और पूछेंगे कि आखिर सब फरहाना से बात करने के लिए तान्या पर क्यों भड़के।

मृदुल तिवारी को भी लगी क्लास
मृदुल तिवारी को सलमान की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। तान्या की सलाह को मृदुल ने गलत तरीके से पेश किया, जिससे घरवालों ने उन पर विरोध जताया।

मालती चाहर पर भी भड़के सलमान
मालती चाहर ने घर में कई झगड़ों के दौरान बात खत्म होने से पहले ही वहां से जाने का रवैया अपनाया। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “पंगा तो आप ले लेती हैं, लेकिन जैसे ही काउंटर अटैक आता है—भाग मालती भाग। आपने एक नया मूव एड किया है। बाहर की बातों को एक्सपोज कर देती हैं। सोशल मीडिया बेरहम होता है।”

अन्य कंटेस्टेंट्स भी नहीं बचे
नीलम, मृदुल और मालती के अलावा सलमान फरहाना भट्ट को अपशब्द इस्तेमाल करने पर समझाएंगे। इसके साथ ही बसीर अली और नेहल चुडासमा के लव एंगल पर भी सवाल उठेंगे।

इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा और मजेदार क्लास सभी दर्शकों के लिए रोमांचक और मनोरंजक साबित होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें