Basti : गनेशपुर के व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलकर समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Dubaula, Basti : गनेशपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जिला संगठन मंत्री राजनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस चौकी गनेशपुर द्वारा कुछ व्यापारियों के चालान काटे गए हैं, जिसको लेकर स्थानीय निकाय के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है। वहीं विधानसभा प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत का ध्यान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर आकर्षित किया गया है, ताकि नगर पंचायत क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई बनी रहे और सड़कों पर गंदगी न दिखाई दे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू मोदनवाल ने कहा कि यदि नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अपने कार्य को सही ढंग से करते, तो व्यापारियों के चालान नहीं कटते। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष अरुण सोनकर, महामंत्री नजीरुल हसन खान, रामसरन, राजकिशोर, रजनीश, दिलीप मोदनवाल, नीरज मोदनवाल, मनीष, प्रमोद सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे और अपना विरोध दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें