बरेली। एक थे प्रताप चन्द्र आजाद और एक थे बाबू नौरंग लाल, एक जाने माने लेखक, स्वतंत्रता सेनानी और जिला पंचायत के चैयरमैन और दूसरे नवाबगंज के बेहद लोकप्रिय विधायक। इन दो हस्तियों के नाम को मिलाकर सेंथल में एक इंटर कालेज बना है –
आजाद नौरंग इंटर कालेज। कई दशकों से इस इलाके के सभी धर्म और जातियों के लोग यहां लिख पढ़कर जिंदगी में आगे बढ़ते आये हैं। अब यहां एक प्रिंसिपल साहब हैं, जिनको यह नापसंद है कि किसी छात्र की दाढ़ी हो। क्योंकि दाढ़ी वाले तो मदरसे में पढ़ते हैं। उन्होंने अपनी सोच को खुलकर बता भी दिया। वीडियो भी बन गए। वायरल भी हो गए। डीएम से मामले की शिकायत की गई है।
सेंथल के नई बस्ती के निवासी जीशान अली ने जिलाधिकारी को भेजी गई एक शिकयात में कहा है क उनका भाई फरमान अली कक्षा नौ का छात्र है। 2023 से पढ़ रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीराम अचल खरवार पिछले एक महीने से लगातार दाढ़ी कटवाकर स्कूल आने का दवाब बना रहे हैं, साथ ही नाम काटने की धमकी दी है। शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया है
कि 31 जुलाई को सुबह करीब नौ बजे जब वह स्कूल गए तब उन्होंने कहा कि यह मदरसा नहीं है, कालेज है, यहां दाढ़ी रखकर बच्चे को नहीं पढ़ा सकते हैं। अगर दाढ़ी नहीं कटाई तब वह पढ़ नहीं पायेगी। जब उनसे इससे सम्बंधित कानून के बारे में पूछा गया तब वह बौखला गए और एससी – एसटी में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे। शिकायत करने वाले ने प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
स्वतंत्रता सेनानी पीसी आजाद के पोते प्रभाष चन्द्र आजाद से जब बात की गई तब उन्होंने बताया कि यह स्कूल उनके दादा जी व नवाबगंज के विधायक नौरंग लाल जी के नाम पर है तथा अब जिला पंचायत के प्रबंधन से चलता है। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जायेगी तथा समुचित कार्रवाई की जायगी।