ATM से निकालने गई पैसे, करोड़ों रूपये देखकर बुजुर्ग महिला के उड़ गए होश और फिर…

फ्लोरेडा में अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया. जहाँ एक बुजुर्ग महिला ATM  से पैसे निकालने गई थीं. उसे अपने अकाउंट से 20 डॉलर यानि 1400 रूपये निकलवाने थे. लेकिन जब वह पैसे निकलने गई तो वह देखकर हैरान रह गई. उसने देखा की उसके बैंक के खाते में करोड़ों रुपये मौज़ूद हैं. WFLA के मुताबिक, Julia Yonkowski  लोकल बैंक गई. वहां उन्हें जाकर पता चला कि उनके अकाउंट में गलती से करोड़ों रुपये गए आ गए हैं. 

julia पैसे निकालने से पहले वह अपने खाते की एंट्री करवाना चाहती थी. शनिवार को मिली बैंक रसीद में उनके अकाउंट में 999,985,855.94 डॉलर पड़े थे. भारतीय करंसी के मुताबिक 74,39,19,47,780.94 रुपये बनते हैं. यानि कि उनके बैंक अकाउंट में अरबों रुपये पड़े थे. वह अरबों रुपयों देख हैरान रह जाती है. वह कहती हैं कि ओ माय गॉड भगवान, मैं यह देखकर डर गई थी. मुझे लगता है बहुत लोग ये सोच रहें होंगे कि मैंने लॉटरी जीत है लेकिन यह बहुत भयभीत करने वाला था. वो आगे कहती हैं, जब मैंने मशीन में 20 डॉलर निकालने के लिए डाले तो उधर से मैसेज आया कि हम आपको 20 डॉलर तो दे देंगे लेकिन इसका आपको चार्ज लगेगा

julia को इस बात का भी डर है कि कही उनके डॉलर इसी रक़म के साथ न चली जाए क्यूंकि उन्होंने ऐसे कई मामले देखे की लोग वह  यह पसे खर्च कर देते हैं और बाद में उन्हें पूरे पैसे भरने पड़ते हैं. इसलिए julia ने उन रक़मों को हाथ तक नहीं लगाए. फिलहाल बैंक कर्मचारी देखने में जुटी हुई हैं की इतनी बड़ी रक़म इनके अकाउंट में कहाँ से पहुंची.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई