झांसी में नमाज के बाद घर जा रहे बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत: मौके पर पहुंची पुलिस

[ फाइल फोटो ]

झांसी। जिले के चिरगांव कस्बा में होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण 14 मार्च को विशेष धार्मिक और उत्सवी माहौल था। इसी दिन दोपहर 2:30 बजे 80 बर्षीय बुजुर्ग करामत खान की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, चिरगांव क्षेत्र के ग्राम सिमथरी निवासी करामत खान जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए चिरगांव की जामा मस्जिद पहुंचे थे। नमाज़ अदा करने के बाद वे बाजार में कुछ खरीदारी करने लगे। उनके बेटे ने उन्हें साथ चलने को कहा, लेकिन बुजुर्ग ने खुद घर आने की बात कही और बेटे को वापस भेज दिया।

रेलवे फाटक पार करने के प्रयास में हुआ हादसा –

खरीदारी के बाद करामत खान रेलवे क्रॉसिंग चिरगांव रेलवे फाटक पहुंचे, जहां फाटक बंद था और ट्रेन के गुजरने का समय हो चुका था। लेकिन घर पहुंचने की जल्दी में उन्होंने फाटक के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की।

वहां मौजूद लोगों और गेटमैन ने उन्हें रोकने के लिए जोर-जोर से आवाजें लगाईं, लेकिन बुजुर्ग को कानों से कम सुनाई देता था। इसी कारण वे किसी की चेतावनी नहीं सुन सके और सामने से आ रही ट्रेन को भी नहीं देख पाए। कुछ ही पलों में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार में मातम, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया –

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। त्यौहार के माहौल में यह हादसा पूरे परिवार के लिए गहरे दुख का कारण बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी झांसी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन लोगों से रेलवे नियमों का पालन करने और रेलवे क्रॉसिंग पर सतर्क रहने की अपील कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे