
नई दिल्ली। पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज यानी 27 अगस्त 2025 को बैंक खुले रहेंगे या छुट्टी रहेगी? अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम है – जैसे कैश निकालना, चेक क्लियर कराना या EMI जमा करना- तो घर से निकलने से पहले यह जानकारी जरूर देख लें।
किन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक?
RBI हर साल बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है, लेकिन ये छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होतीं।
आज गणेश चतुर्थी के मौके पर निम्नलिखित शहरों में बैंक बंद रहेंगे:
- अहमदाबाद
 - मुंबई
 - नागपुर
 - बेलापुर
 - बेंगलुरु
 - चेन्नई
 - हैदराबाद
 - भुवनेश्वर
 - पणजी
 - विजयवाड़ा
 
अगस्त 2025 में आगे कब होगी छुट्टी?
- 28 अगस्त: ओडिशा (नुआखाई त्योहार) और गोवा (गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन) में बैंक बंद रहेंगे।
 - 31 अगस्त: रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
 
डिजिटल बैंकिंग पर कोई असर नहीं
बैंक शाखाएं भले ही बंद रहें, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप्स और एटीएम पूरी तरह चालू रहेंगी। यानी आप लेन-देन आसानी से कर सकते हैं।
जरूरी सलाह
अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले यह चेक कर लें कि आपके शहर में छुट्टी है या नहीं। RBI की अगस्त 2025 हॉलिडे लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं, ताकि जरूरी काम समय पर पूरे हो सकें।















