PM मोदी की बात से इंस्पायर हुए अनंत अंबानी, बताया क्यों हो रही है जामनगर में शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. दोनों कि शादी जुलाई में होने वाली है. फ़िलहाल उनके प्री-वेडिंग फंक्शन चर्चा में बनी हुई है. 1-3 मार्च को गुजरात के जामनगर में कपल की शादी का जश्न होगा. 3 दिनों तक चलने वाले इस जश्न में करीबन 1000 गेस्ट्स शामिल होंगे जिसमे मेहमानों को 2500 तरह के पकवान परोसे जाएंगे, इसके लिए इंदौर से करीबन 25 शेफ की स्पेशल टीम जामनगर पहुंचेगी,मेहमानों से उनकी फूड चॉइस शेयर करने को कहा गया है ताकि सभी की पसंद का ख्याल रखा जाए.

शादी के लिए जामनगर क्यों चुना ?

अनंत अंबानी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने गुजरात के जामनगर में शादी करने का फैसला क्यों लिया है. दरअसल अनंत अंबानी PM मोदी के ‘Wed in India’ संदेश को फॉलो कर रहे है उन्होंने बताया की वो PM मोदी के इस बात से काफी इंस्पायर हुए है. बता दे कि पिछले साल पीएम मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात में कहा था कि जिस तरह कुछ बड़ी फैमिलीज ने विदेश में शादियां करने का ट्रेंड शुरू किया है वो चिताजनक है. जैसे मेक इन इंडिया है, वैसे ही हमें अपने देश में वेड इन इंडिया की पहल करनी चाहिए. इसके साथ ही बात करे जामनगर तो ये अनंत की दादी का बर्थप्लेस है. साथ ही ये वही शहर है जहां से उनके दादा धीरुभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपना बिजनेस शुरू किया था. उन्होंने कहा की ये मेरी दादी की जन्मभूमि के साथ साथ दादा और पापा की कर्मभूमि भी है. ये हमारे परिवार के लिए गर्व और खुशी की बात है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें