होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट: डीएम-एसपी ने पुलिस और पीएसी के साथ निकाला फ्लैग मार्च

महराजगंज। जहा होली और जुमे की नमाज के चलते डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मिना ने पुलिस और पीएसी बल के साथ परतावल नगर में फ्लैग मार्च निकाला। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने श्यामदेउरवा थाने की पुलिस और पीएसी बल के जवानों के साथ होली त्यौहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण कराने और जनता में सुरक्षा का भाव करने के लिए परतावल चौक के महराजगंज रोड़ पनियरा मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला।

जो फ्लैग मार्च परतावल चौकी से शुरू होकर महराजगंज रोड के छातीराम नहर व पनियरा मार्ग के कोटवा नहर तक चला उसके बाद दोनों अधिकारी परतावल से महदेवा, तरकुलवा भटगांवा, बुधिरामपुर, सोनकटिया होते हुए बैरिया, बैजौल, महम्मदा, बरहाड़ा बरईपार, होते हुए श्यामदेउरवा तक गाड़ियों से मार्च किया ।

डीएम ने आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील किया इस दौरान एसडीएम रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, थाना प्रभारी श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह, स्वाट प्रभारी अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई