
- यूक्रेन के साथ रूस के 30 दिनों के सीजफायर एग्रीमेंट प्रस्ताव अमेरिका ने भेजा
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने रुस को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन के साथ अब सीजफायर को बाधित करना तबाही का कारण बन सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रिपोटर्स से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस सीजफायर पर सहमत होगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि रूस जा रहे हैं। यूक्रेन के साथ रूस के 30 दिनों के सीजफायर एग्रीमेंट को पुतिन को भेजा है।
सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद अमेरिका ने 30 दिनों के सीजफायर का यह प्लान रूस को भेजा था। इस पर पुतिन के ढीले रवैये को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें दो टूक वॉर्निंग दे दी है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रिपोटर्स से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस सीजफायर पर सहमत होगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि रूस जा रहे हैं। यूक्रेन के साथ रूस के 30 दिनों के सीजफायर एग्रीमेंट को पुतिन को भेजा है। ट्रंप ने पुतिन को चेताते हुए कहा कि अगर रूस, यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखता है तो उसे इसके सख्त परिणाम भुगतने होंगे।
उसे इसका आर्थिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हम कुछ ऐसे कदम उठा सकते हैं जिससे उन पर नकारात्मक वित्तीय प्रभाव पड़ सकता है। यह रूस के लिए घातक होगा। मैं ऐसा नहीं चाहता क्योंकि मेरा मकसद शांति लाना है।
इस पर रूस ने कहा कि वह अभी इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव से जब अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर सबसे पहले अमेरिका से चर्चा की जाएगी। जमीन, हवा और जल तीनों स्तर पर जंग रोकने की बात कही जा रही है।