बाइक टैक्सी वाले ने की 11वीं छात्रा से गंदी हरकत! एक हाथ से चलाता गाड़ी, दूसरे हाथ से कर रहा था छेड़छाड़

चंडीगढ़ में चलती बाइक पर 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बाइक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शाहनवाज उर्फ शानू है, जो मनीमाजरा इलाके का निवासी है।

यह घटना उस समय की है, जब छात्रा ने बाइक टैक्सी बुक की थी। आरोपी ने बाइक चलाते हुए पीछे बैठी छात्रा के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ की। इस दौरान वह एक हाथ से बाइक चलाता रहा और दूसरे हाथ से छात्रा को टच करता रहा। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

इसके बाद छात्रा ने बाइक रोकने को कहा, पर आरोपी ने उसकी बात नहीं मानी और बाइक की स्पीड बढ़ा दी। वह उसे काफी दूर तक ले गया। जब छात्रा लगातार विरोध करती रही, तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई। गिरने के बाद छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया।

घटना के समय छात्रा अपने मोबाइल से आरोपी का वीडियो भी बना रही थी, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से छात्रा को छू रहा है। वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि वह एक हाथ से बाइक चला रहा है और दूसरे हाथ से छात्रा को टच कर रहा है।

परिजनों का आरोप है कि जो बाइक टैक्सी छात्रा ने बुक की थी, उसकी जगह दूसरी बाइक आई थी। इससे सवाल खड़े होते हैं कि आखिर क्यों और कैसे फर्जीवाड़ा हुआ।

रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा ने जो बाइक टैक्सी बुक की थी, उसका नंबर UP20BW0762 था, और यह ब्लैक रंग की होंडा शाइन थी। वहीं, उसे जो बाइक आई, उसकी नंबर HP-36F9380 था। आरोपी ने बुक की गई बाइक की जगह दूसरी बाइक लेकर आकर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच जारी है। यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और पीड़ित छात्रा के साहसिक कदम की भी प्रशंसा की जा रही है।

यह भी पढ़े : भारत के इस गांव में साल में 5 दिनों तक कपड़े नहीं पहनती हैं महिलाएं… पुरुष करते हैं इस परंपरा का पालन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें