जालौन : खेत किनारे मिला महिला का शव, सनसनी पुलिस जांच में जुटी

जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र के डाले का पुरवा गांव में खेत किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ते ही इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की।

मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस द्वारा मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : Lucknow : लुलु मॉल की पार्किंग में चली गोली, सेल्समैन के पैर से छूकर निकली; हत्या के प्रयास में FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें