Korean Glass Skin : चावल में छिपा है ये राज…जो आपके चेहरे की चमक को बढ़ा देगा कई गुना

चेहरे पर कुदरती चमक पाने की चाहत सभी को होती है। लोग महंगे-महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स ट्राई करते हैं, लेकिन फिर भी खास फर्क नहीं दिखता। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं एक बेहद सस्ता, असरदार और देसी उपाय – चावल से ग्लास स्किन पाने का तरीका।

क्यों फायदेमंद है चावल?

चावल में मौजूद नैचुरल एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं, दाग-धब्बों को कम करते हैं और चेहरे पर कोरियन ग्लास स्किन जैसा निखार लाते हैं।

बनाने का तरीका

  1. एक कटोरी अच्छी क्वालिटी के चावल लें।
  2. उसमें पानी डालकर रातभर भीगने के लिए छोड़ दें।
  3. अगली सुबह चावलों को छान लें और बारीक पीस लें।
  4. इस पेस्ट को एक कांच की बोतल में स्टोर करें।

ध्यान दें: चावल का पाउडर एकदम महीन होना चाहिए ताकि त्वचा पर कोई खरोंच न पड़े।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले चेहरा किसी अच्छे क्लींजर से साफ करें।
  • फिर पिसे हुए चावलों को चेहरे पर लगाएं।
  • 30 मिनट तक इसे लगे रहने दें।
  • फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।
  • इसे रात को सोने से पहले रोज़ाना इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े – ये हैं भारत के सबसे प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर…जो हैं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

क्या हैं इसके फायदे?

  • चेहरा ग्लो करने लगेगा
  • दाग-धब्बे धीरे-धीरे गायब होंगे
  • झुर्रियां कम होंगी
  • मुंहासों और एक्ने से राहत मिलेगी
  • त्वचा होगी कोमल, चमकदार और जवान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही