
Skin Care Tips: चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिए आज-कल लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट काफी महंगे आते हैं। यही वजह है कि बहुत से लोगों का झुकाव दादी–नानी के नुस्खों की तरफ भी रहता है। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आपने एक न एक बार चेहरे पर कॉफी के इस्तेमाल के बारे में अवश्य सुना होगा।
चेहरे पर कॉफी लगाने से चेहरा निखर तो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई नुकसान भी हैं। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां हम आपको चेहरे पर कॉफी लगाने के बाद होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे, ताकि आप भी इससे सबक ले सकें और संभल कर इसका इस्तेमाल करें।
त्वचा में होने लगती है जलन
- यदि आप अपने चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी वजह से चेहरे पर जलन होने की संभावना रहती है।
- कॉफी में कैफीन और एसिडिक तत्व होते हैं, जो संवेदनशील त्वचा पर जलन, खुजली या लालिमा पैदा कर सकते हैं।
- इसलिए ज्यादा इसके इस्तेमाल से दूर ही रहें।














