अक्सर लोग जानना चाहते है की उनका जीवनसाथी दिल का कैसा होता है ? या कुछ लोगो को क्रश होता है जिनसे वे बात नहीं कर पाते उनके बारे में लेकिन वे दिल के कैसे होते है ये जरूर जानना चाहते है इस लिए आपको बताएँगे की कैसे सिर्फ नाम का पहला अक्षर ही पूरा जीवन और उनके स्वाभाव और चरित्र की पोल खोल देता है.
z – ये लोग अपने साथी से बेहद प्रेम करते है लेकिन बदकिस्मती से ये कभी सफल नहीं होते |
y – ये नाम वाले अपने साथी से सबसे ज्यादा प्रेम भरी बाते करते है और उनको हमेशा खुश करने की कोशिश में लगे रहते है |
x – इस नाम वाले लोग प्रेम करने में कुछ खास नहीं होते |
w – इन नाम वाले शादी से पहले होने वाले प्रेम को व्यर्थ समझते है |
v – इन नाम वाले लोग अपने प्रेमी को काफी ऊँचा स्थान देते है तथा उन्हे बोहत सम्मान भी देते है |
u – इन नाम के लोग प्यार को खेल समझते है तथा अक्सर जीवासाठी में बदलाव करना पसंद करते है |
t – t ये लोग सामान्य होते है और प्यार आदि में अच्छे साबित होते है |
s – मोहब्बत का असली मतलब ये लोग अच्छे से समझते है और उसकी काफी क़दर करते है | प्यार के मामले में ये अपने जीवनसाथी को पाने के मामले में काफी महंती साबित होते है |
r – ये लोग काफी खुलके रहने वाले लोग होते है ये किसी का भी दिल दुखा देते है और प्यार को खेल समझते है इनका जीवनसाथी हमेशा कोई एक नहीं बल्कि अनेक होते है |
q – ये दिल के थोड़े कच्चे होते है क्योंकि इनका दिल किसी पर भी आ जाता है |
p – अपने जीवनसाथी के दिन रात यदि कोई एक कर सकता है तो सिर्फ ये लोग है क्योंकि अपने प्रेमी के लिए किसी भी हद जाने तो तैयार होते है |
o – इस नाम वाले इंसान को अपने जीवनसाथी के रूप में पाने वाले लोग सबसे ज्यादा भाग्यशाली होते है क्योंकि इन जितना दिल का साफ़ कोई नहीं होता |
n – ये अक्सर प्यार में लम्बे नहीं टिकते क्योंकि इनको अपने गुस्से पर काबू नहीं होता है |
m – ये लोग खुदगर्ज माने जाते है जो कभी कभी खुद के फायदे के लिए अपने प्रेमी का नुक्सान कर सकते है
l – ये अपने साथी को बेइंतेहा मोहब्बत करते है |
k – ये भी प्रेम को सिर्फ एक टाइमपास मानते है |
j – ये हमेशा अच्छे नहीं होते लेकिन अपने साथी को दर्द में ये बिलकुल नहीं देख सकते है |
i – इनका ये मानना होता है की असली प्यार शादी के रूप में ही होने वाला ही होता है |
h – इन लोगो को एक बार प्यार हो जाए तो ये लोग उसे पा कर ही दम लेते है |
g – इन नाम के लोग थोड़े झूठे होते है और प्यार को बचने के लिए कई झूठ बोलते है |
f – ये साथी की बजह उनका साथ ज्यादा चाहते है |
e – ये प्रेम को पूरी ज़िन्दगी रखना चाहते है और उनका साथ पुरे जीवन तक देने की सोचते है |
d – ये लोग इन उन में से एक जो प्रेम को खेल मानते है और ये लोग इस काम में सबसे बढ़कर है इन नाम के काफी लोग धोका देते है या प्यार में अफेयर रखते है |
c – ये प्रेम इतने अच्छे से नहीं करते लेकिन किसी को ठेस भी नहीं पहुंचाते है |
b – ये जब तक प्यार न हो जाये तब तक प्रेम को महत्त्व नहीं देते |
a – ये लोग प्यार में धोका दे सकते है लेकिन किसी को ठेस पहुंचना नहीं चाहते |