विंध्याचल धाम: मंदिरों की दान पेटिकाओं से निकले 33.72 लाख रुपये

बुधवार को मीरजापुर के विंध्याचल पर्वत पर स्थित मां विंध्यवासिनी, काली खोह और अष्टभुजा देवी के मंदिर परिसर में विंध्य विकास परिषद द्वारा लगाई गई दान पेटिकाएं नायब तहसीलदार की उपस्थिति में खोली गईं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर बने श्री विव्य पंडा समाज कार्यालय में दानराशि की गणना की गई।

दान पेटिकाओं से कुल 33 लाख 72 हजार 30 रुपये निकले। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में 11, काली खोह मंदिर और अष्टभुजा देवी मंदिर परिसर में एक-एक दान पेटिका लगाई गई थीं। प्राप्त दानराशि को जिला अधिकारी के खाते में भारतीय स्टेट बैंक, विंध्याचल शाखा में जमा किया गया।

यह दानराशि नवरात्र मेले के बाद गणना के लिए खोली गई। इस प्रक्रिया में राजस्व विभाग के अमीन विजय शंकर दुबे, सूरज, चंद्रमणि तिवारी, अनिल सोनकर, लक्ष्मीकांत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल