गैस की दुर्गंध बेंचकर लाखों डॉलर कमा रही अमेरिकी टीवी स्टार, जानिए कैसे

न्यूर्याक (ईएमएस)। अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार स्टेफनी मैटो इनदिनों अजीबोगरीब वजह से सुर्खियों में हैं। स्टेफनी ऑनलाइन फार्ट बेचती हैं और वहां इस काम से लाखों रुपये भी कमाती हैं।उन्होंने खुद इस बारे में अपने वीडियो में खुलासा किया है।बता दें कि स्टेफनी मैटो अमेरिकन रिएलिटी शो से चर्चा में आईं थीं।हालांकि, जितनी सुर्खियां उन्होंने टीवी पर नजर आकर नहीं बटोरी थीं उतनी वहां अब बटोर रही हैं।दरअसल, स्टेफनी बीते कुछ समय से ऑनलाइन फार्ट बेच रही हैं। भले ही आपको ये सुनकर हैरानी हो मगर इस काम से वहां मोटी रकम कमा रही हैं।

स्टेफनी ने बताया कि उन्होंने अपने फार्ट्स को एक जार में कैद करके, उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को मिलाकर उसे एक पर्सनल नोट के साथ बेचा और महज एक हफ्ते में लगभग 38 लाख रुपये कमाए है। स्टेफनी मैटो कहती हैं कि वहां अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देती हैं, ताकि अच्छी गैस बने, बीन, प्रोटीन, अंडे, दही आदि का सेवन करती हैं।

जब उन्हें गैस बनती है, तब वहां कांच की बोतल (जार) में भर लेती हैं।बोतल में पहले से फूलों की पत्तियां मौजूद रहती हैं।इसके बाद गैस की दुर्गंध फूल की खुशबू में बदल जाती है।बाद में वहां इस लोगों को बेच देती हैं।स्टेफनी के मुताबिक, कई यूजर्स मेरी पहनी हुई अंडरगार्मेंट्स, बाल, नहाने का पानी आदि की भी डिमांड करते हैं।उस अब तक फार्ट के 97 ऑर्डर मिले हैं और वह मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई