
Zubeen Garg Death : सिंगापुर में एक दुखद स्कूबा डाइविंग हादसे के बाद असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग का निधन हो गया है।
शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान 52 वर्षीय जुबिन गर्ग हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से सुरक्षित निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, उन्हें इंटेंसिव मेडिकल केयर में रखा गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।
जुबीन गर्ग का संगीत और गायकी क्षेत्रीय सीमाओं से परे पूरे भारत में लोकप्रिय था। उन्होंने असमिया, हिंदी, बंगाली समेत कई भाषाओं में गीत गाए और कई हिट गाने दिए, जिनमें बॉलीवुड फिल्म “गैंगस्टर” का मशहूर गीत “या अली” भी शामिल है। असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने जुबीन को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है।
52 वर्ष की आयु में उनका यह आकस्मिक निधन संगीत और संस्कृति के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति माना जा रहा है। असम और उत्तर पूर्व भारत के लोग उन्हें न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार बल्कि समाजसेवी और सांस्कृतिक आइकन के रूप में भी याद करेंगे।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर किया हमला, कहा- ‘सुबह उठो, वोटर डिलीट करो और सो जाओ…’