
Zubeen Garg Death : मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के मौत के मामले में नया मोड़ आया है। खबर है कि उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीपन गर्ग असम पुलिस सेवा (APS) अधिकारी हैं। पुलिस के अनुसार, संदीपन भी सिंगापुर यॉट पार्टी में जुबीन के साथ शामिल थे।
जुबीन गर्ग की मौत 27 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी, जब वह एक द्वीप के पास तैर रहे थे। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रदर्शन करने के लिए सिंगापुर गए थे।
जांच कर रहे क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने लगातार पूछताछ के बाद संदीपन को हिरासत में लिया है। इससे पहले, पुलिस ने उनके करीबी सहयोगियों- बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महांता, और संगीतकार अमृतप्रवा महांता को भी गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि सिंगापुर यॉट पार्टी में जुबीन गर्ग के साथ संदीपन भी मौजूद थे, और इस मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’















