
गुवाहाटी। प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु के मामले में पांच आरोपितों को बाक्सा जेल भेजे जाने के बाद बुधवार को उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूरे बाक्सा जिले में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। हाल की परिस्थितियों को देखते हुए राज्य के गृह विभाग ने यह निर्णय लिया है। सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं को इंटरनेट सेवा और मोबाइल डेटा सेवा बंद करने का निर्देश दिया गया है। अगले आदेश तक यह निर्देश लागू रहेगा। इस दौरान वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्शन की टेलीफोन लाइन चालू रहेगी। राज्य सरकार के गृह और राजनीतिक विभाग ने यह निर्देश जारी किया है।
जुबिन की मृत्यु के मामले में 5 आरोपितों को बाक्सा जेल भेजने के बाद जेल परिसर के बाहर भारी तनाव पैदा हो गया। पांच आरोपितों क्रमशः श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, संदीपन गर्ग, परेश वैश्य और नंदेश्वर बोर को 14 दिन की सीआईडी की रिमांड समाप्त होने के बाद बुधवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया। गुवाहाटी सेंट्रल जेल की बजाय 5 आरोपितों को बाक्सा जेल भेजा गया। लेकिन 5 आरोपितों को बाक्सा जेल भेजते ही लाेग भड़क गए और विरोध प्रदर्शन शुरु हाे गया।
पुलिस ने विरोध के बीच सभी आरोपितों को बाक्सा जेल में दाखिल कराया। लेकिन उसके बाद जेल के बाहर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जेल के बाहर गुस्साए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। दूसरी ओर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हल्का बल प्रयोग किया तथा हवा में फायरिंग की।
इस घटना में दीपक मेधी नामक युवक की पीठ पर गोली लगने से वह घायल हाे गया। इसके बाद चांगसारी स्थित एम्स में दीपक को भर्ती कराया गया, जहां पर ऑपरेशन किया गया। बाक्सा में पुलिस की गोली से घायल दीपक मेधी की हालत स्थिर बताई जा रही है। बावजूद इलाके में तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने बाक्सा जेल के चारों और बीएनएस की धारा 163 लागू करते हुए तीन से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी है।