
9 जुलाई तक INDIA और अमेरिका के बीच टैरिफ समझौता होने की आशंका जताई जा रही है। हालाँकि जबतक टैरिफ समझौता पूरा नहीं हो जाता तब तक कोई नयी डील संभव नहीं है। अमेरिका ने इंडिया पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, पर 9 जुलाई तक इसे लागू नहीं किया जायेगा। अमेरिका भारत से कई चीजों पर 0 टैरिफ की उम्मीद कर रहा है, अमेरिका चाहता है कि भारत उससे टैरिफ को लेकर समझौता करे जिससे दोनों देशों के बीच कम टैरिफ लागू हो सके। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और टैरिफ को लेकर अभी बात चल रही है और इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत ने अमेरिका को Zero Tariff का ऑफर दिया है। ट्रम्प के बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ठीक है, आप जानते हैं, हम अभी व्यापार वार्ता के बीच में हैं। इस पर अभी भी बातचीत चल रही है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि इस सब के अंत में क्या होता है, बातचीत के बीच में हम कम से कम अंतरिम रीडआउट नहीं देते हैं।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार व्यापार वार्ता जारी है। भारत चाहता है कि इसमें कृषि उत्पाद और डेयरी जैसे कुछ खास क्षेत्रों में सुरक्षा मिले। इन क्षेत्रों के लिए भारत कोटा या न्यूनतम आयात मूल्य जैसा समझौता चाहता है। इसी मामले को लेकर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 17 मई को अमेरिका के दौरे पर गए थे। उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) जेमिसन ग्रीर और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक से मुलाकात भी की थी।
यह भी पढ़े :
मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें
https://bhaskardigital.com/moradabad-fire-incident-60-clothe-godowns-caught-fire-bhojpur/
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : अधिवक्ता को फोन पर जान से मारने की दी धमकी, FIR दर्ज
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-advocate-threatened-to-kill-over-phone-fir/
यह भी पढ़े : अमेरिका : यहूदी संग्रहालय में गोलीबारी, इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत
https://bhaskardigital.com/jewish-museum-america-2-israeli-embassy-employees-killed/