जेलेंस्की ने अमेरिकी पत्रकार से ले लिया पिछली बेजत्ती का बदला, ट्रंप के सामने ही बोल दिया- ‘और आप उसी सूट में हैं’

Zelensky Meet Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच इस बार की बैठक शानदार नोट पर समाप्त हुई। हालांकि, इस बैठक में जेलेंस्की ने अपने बदले की भावना भी दिखाई, जब टीशर्ट पहनने के लिए उनकी खूब आलोचना की गई थी।

आपको बता दें कि, व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अब पुतिन और जेलेंस्की मिलकर इस मुद्दे का समाधान खोजेंगे।

जेलेंस्की ने लिया बदला

ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक में एक ऐसा पल भी आया जब पत्रकार ब्रायन ग्लेनअबाउट ने जेलेंस्की की तारीफ की, लेकिन जेलेंस्की ने ऐसा जवाब दिया कि वह पत्रकार शर्म से लाल हो गया। उल्लेखनीय है कि, ग्लेनअबाउट वही पत्रकार हैं, जिन्होंने टीशर्ट में व्हाइट हाउस आने पर जेलेंस्की की कड़ी आलोचना की थी।

इस बार की बैठक में, ग्लेनअबाउट ने जेलेंस्की के सूट की प्रशंसा की और कहा कि आप इस सूट में शानदार दिख रहे हैं। इस पर ट्रंप ने भी कहा, “मैंने भी यही कहा था।” लेकिन, जेलेंस्की ने उस पत्रकार को पहचान लिया, और मजाकिया लहजे में कहा, “और आप उसी सूट में हैं,” यानी आप वही सूट पहने हुए आए हैं जो पिछली बार भी था। इस पर पत्रकार ने माफी मांगते हुए कहा कि इस बार आप बहुत अच्छे लग रहे हैं।

पुतिन से फोन पर बातचीत

बैठक के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मीटिंग के बाद मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और पुतिन तथा जेलेंस्की के बीच एक बैठक की व्यवस्था शुरू की। इसके बाद, हम एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल रहूंगा।”

यूक्रेनी नेता को लेकर ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है। जैसा कि आप जानते हैं, कुछ समय पहले मेरी रूस के राष्ट्रपति के साथ भी अच्छी बैठक हुई थी, और मुझे उम्मीद है कि इससे कुछ सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।”

यह भी पढ़े : Putin called PM Modi : पीएम मोदी बोले- ‘मुझे मेरे दोस्त, पुतिन का फोन आया, अलास्का में ट्रंप के साथ हुई मीटिंग की जानकारी दी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें