
वाशिंगटन : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से व्हाइट हाउस में लगभग नौ घंटे बाद मुलाकात होनी है। जेलेंस्की यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलेंगे। ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन को हर हाल में क्रीमिया को छोड़ना होगा।
सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रविवार देररात कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए जेलेंस्की को रूस की कुछ शर्तों पर सहमत होना होगा। उन्होंने इन शर्तों का जिक्र करते हुए कहा कि यूक्रेन को क्रीमिया छोड़ना होगा। साथ ही नाटो में कभी शामिल न होने की घोषणा करनी होगी। ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने अलास्का वार्ता में युद्ध समाप्त करने के लिए दो प्रमुख शर्तें निर्धारित की हैं।
सीएनएन के अनुसार दोपहर 12:00 बजे (पूर्वी समय) यूरोपीय नेता व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे (पूर्वी समय) जेलेंस्की का ट्रंप अभिवादन करेंगे। 15 मिनट बाद ट्रंप और जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इसके एक घंटे बाद ट्रंप यूरोपीय नेताओं का अभिवादन करेंगे। दोपहर 3:00 बजे (पूर्वी समय) अमेरिकी राष्ट्रपति यूरोपीय नेताओं के साथ बहुपक्षीय बैठक करेंगे।