अक्सर-2 में धोखे से करा लिया अश्लील शूट, जरीन खान ने कहा- ‘हर सीन के बाद करवाते थे किस..’

Zareen Khan On Aksar 2 : जरीन खान ने खुलासा किया है कि ‘अक्सर 2’ साइन करने से पहले उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि फिल्म में उनका रोल इंटीमेट सीन नहीं होगा। लेकिन शूटिंग के दौरान, उनसे हर दूसरे सीन में किस करवाए गए।

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीन खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने सालों पहले सलमान खान की 2010 में आई फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन असली पहचान उन्हें ‘हेट स्टोरी 3’ से मिली, जिसमें उनके इंटीमेट सीन ने सभी का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने ‘अक्सर 2’ में काम किया। अब, कई साल बाद, जरीन ने खुलासा किया है कि इस फिल्म में उनके साथ धोखा हुआ और उन्हें इंटीमेट और किस सीन जबरदस्ती कराए गए।

हिंदी रश को दिए गए हालिया इंटरव्यू में जरीन ने बताया कि ‘हेट स्टोरी 3’ के बाद उन्हें वैसे ही रोल्स मिल रहे थे। लेकिन वह टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं, इसलिए ‘अक्सर 2’ के लिए हां कहने से पहले उन्होंने निर्देशक अनंत महादेवन से यह साफ कर लिया था कि उनके रोल में कोई इंटीमेट सीन नहीं होंगे। बावजूद इसके, बाद में उनसे हर दूसरे सीन में किस करवाया गया।

जरीन ने निर्देशक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने धोखा दिया। उन्होंने कहा, “जब आप किसी फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो आपको उस तरह की ऑफर मिलना लाज़िमी हो जाता है, जो आप नहीं चाहतीं। मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थी, इसलिए मैंने बहुत हिम्मत जुटाकर ‘हेट स्टोरी’ की। जब मैं ‘अक्सर’ की शूटिंग के लिए गई, तो निर्देशक अनंत महादेवन ने मुझे कहानी सुनाई।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “मैं बहुत खुश थी कि मैं इस हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन रही हूं। उन्होंने (डायरेक्टर) मुझसे बातें कीं और सब समझाया। मैंने उनसे पूछा कि इसमें बोल्ड सीन नहीं होंगे, तो उन्होंने कहा नहीं, हम ‘हेट स्टोरी’ नहीं बना रहे हैं।”

जरीन ने बताया, “शूटिंग शुरू होते ही हर दूसरे सीन में किसिंग हो रही थी, जो मुझे बहुत अजीब लगा। मैं कोई सती सावित्री या पाकीज़ा नहीं हूं, और मैं ये सब पहले ही कर चुकी हूं। पहले उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन जैसे ही मैं सेट पर जाती, कोई न कोई सरप्राइज सीन होता। मुझे अपने रिएक्शन्स जाहिर करने का हक था, और मैंने किया।”

अंत में, जरीन ने कहा कि उन्हें अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया। “वो बड़ा प्रोडक्शन हाउस था और मैं डायरेक्टर के पास गई थी, क्योंकि उसने मुझे भरोसा दिलाया था कि ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन प्रोड्यूसर्स के सामने वह बात नहीं मान पा रहा था। प्रोड्यूसर्स से मेरी नोंकझोंक हुई, और अंत में मुझे फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत