युजवेंद्र की बहन ने बोला धनश्री को….कहा – महिलाओं का सम्मान करता है मेरा भाई ; पोस्ट वायरल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को सात महीने बीत चुके हैं। शुरू में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर अपने पोस्ट्स के ज़रिए एक-दूसरे पर परोक्ष तंज कसते दिखाई देते हैं। हाल ही में भाई दूज के मौके पर युजवेंद्र चहल की बहन केना द्विवेदी का एक पोस्ट सामने आया, जिसने एक बार फिर इस चर्चा को हवा दे दी है।

केना ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनका भाई महिलाओं का बेहद सम्मान करता है। उन्होंने लिखा, “कई बार रिश्ते खून से नहीं, बल्कि एक वादे की मुहर से बनते हैं — सुरक्षा और सम्मान के वादे से। तुम ऐसे इंसान हो जो हर महिला से ‘मैम’ कहकर बात करते हो, उनके सम्मान की कद्र करते हो, और जब दुनिया बुरी हो जाती है, तब भी चुप्पी साध लेते हो। जब मैं पूछती कि तुम कुछ बोलते क्यों नहीं, तो तुम कहते — समय के साथ सब ठीक हो जाता है।”

केना ने आगे लिखा कि वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि युजवेंद्र को हर तरह की नेगेटिविटी से बचाएं। इस पोस्ट को कई फैंस ने धनश्री से जोड़कर देखा और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

इसी बीच, युजवेंद्र चहल की एक इंस्टा स्टोरी भी सुर्खियों में है। उन्होंने एक कोर्ट के फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें लिखा था — “वित्तीय रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से भरण-पोषण (एलिमनी) की मांग नहीं कर सकतीं।” इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया — “तमाम कसम खाओ, इस डिसीजन से नहीं पलटोगे।”

हालांकि चहल ने यह पोस्ट कुछ देर बाद हटा दी, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुकी थी। अब फैंस के बीच चर्चा है कि क्या यह पोस्ट उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा पर तंज था या सिर्फ कोर्ट के फैसले के समर्थन में था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें