बांग्लादेश में युनूस सरकार का बड़ा एक्शन! हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में 7 लोग गिरफ्तार

Bangladesh Protest : बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक नृशंस घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। यहां एक हिंदू युवक, दीपू चंद्र दास (27), को बीच चौराहे पर लटकाकर जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस भीषण हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।

बांग्लादेश सरकार ने इस जघन्य अपराध के सिलसिले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन (19), मोहम्मद मानिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन अकॉन (46) के रूप में हुई है।

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने मयमनसिंह के बलुका इलाके में इस सनसनीखेज हत्याकांड के संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यूनुस ने अपने X पोस्ट में लिखा, “आरएबी-14 ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इलाके में आतंक और हिंसा को रोकने के लिए की गई है।”

यह घटना पिछले साल जुलाई में हुए छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान हुई हिंसा की जड़ें भी दर्शाती है। उस समय के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर के एक अस्पताल में गुरुवार को मृत्यु हो गई। हादी को 12 दिसंबर को ढाका में नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद से देश में व्यापक आक्रोश और अस्थिरता फैल गई है।

शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मयमनसिंह में एक हिंदू व्यक्ति की कथित पीट-पीटकर हत्या की घटना की कड़ी निंदा की और राष्ट्रीय शांति बनाए रखने का आह्वान किया। सरकार के बयान में कहा गया है, “हम इस क्रूर अपराध की निंदा करते हैं जिसमें एक हिंदू व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस अपराध में शामिल सभी दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।”

सरकार ने हादी को देश का शहीद बताते हुए समुदाय से शांति और संयम बरतने का आग्रह किया। साथ ही, सरकार ने प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों – द डेली स्टार और प्रोथोम आलो – के कार्यालयों में हुई हिंसा और तोड़फोड़ की भी निंदा की, जहां एक क्रोधित भीड़ ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी, हालांकि इस दौरान पत्रकार सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान : इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 17 सला की सजा, तोशखाना-2 केस में पति-पत्नी दोषी करार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें