यूट्यूबर Mr. Indian Hacker को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से मिली धमकी

अजमेर : अजमेर के रहने वाले यूट्यूबर दिलराज सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से धमकी मिली है। दिलराज सोशल मीडिया पर मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से पॉपुलर है। उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 6 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दिलराज को 23 जून को मिले धमकी भरे ई-मेल में गैंग ने 80 लाख के बिटकॉइन की ​डिमांड की है। दिलराज सिंह ने 25 जून को शहर के आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दिलराज ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जून को उसे लॉरेंस के नाम का एक धमकी भरा ईमेल आया है। इसमें 80 लाख बिटकॉइन की डिमांड की है। साथ ही मेल में लिखा है कि वह उसकी एक महीने से रेकी कर रहे हैं। यदि पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। ईमेल में दिलराज के परिवार और टीम के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलने पर आवश्यक जांच की जा रही है। पीड़ित को भी सतर्कता रखने के लिए कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें