एमसीडी चुनाव में युवाओ को मिल सकता है मौका, राहुल गाँधी ने दिया संकेत

दिल्ली कांग्रेस के प्रेदश अध्यक्ष अनिल चौधरी और राहुल गांधी के बीच MCD चुनाव की तैयारी काे लेकर चर्चा हुई. एमसीडी चुनाव में 50 प्रतिशत युवाओं को उतारा जा सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि 50 पर्सेंट ही क्यों इससे भी ज्यादा 70 पर्सेंट तक क्यों नहीं. राहुल गांधी ने साफ संकेत दिया है कि MCD चुनाव में युवाओं काे तरजीह दी जाएगी.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को साफ साफ निर्देश दिए हैं कि वर्तमान हालात में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की समस्या को देखते हुए पार्टी आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकट युवाओं को दे.

युवाओं काे पार्टी से जाेड़ने के लिए पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी में अभियान चलाया (Preparation for MCD elections in Delhi) जा रहा है. एक तरफ जहां नगर निगम में बीजेपी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विफलता काे गिना कर लोगों का विश्वास जीता जा रहा है, वहीं लोगों को उनकी समस्याओं से उबारने के लिए अभियान चलाने की बातें भी कर रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें