मकान सत्यापन विवाद के बाद युवक का अपहरण…पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लहरपुर-सीतापुर। लहरपुर (सीतापुर)। मकानों के सत्यापन और जियो टैगिंग के दौरान हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया, वहीं दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है।

19 फरवरी को लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैतियापुर में मकानों के सत्यापन के दौरान महेश और सत्यापन करने वाले लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद, सत्यापन करने वाले लोगों ने रंजिश के चलते महेश को लालपुर बाजार से लखनऊ की बस पकड़ने के दौरान मारपीट कर अपहृत कर लिया।

महेश की मां ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की और तलाश शुरू की। पुलिस ने कुछ ही समय में महेश को ग्राम बसंतीपुर, हजाराबाग से सकुशल बरामद किया और दो आरोपियों, लकीराज और रामेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।

घटना में शामिल मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। तीसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन