बाराबंकी : सरयू नदी में नहाते समय डूबा युवक, तलाश में दूसरे दिन लगी एनडीआरएफ

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामनगर और जरवल थाना क्षेत्राें की सीमा से गुजरने वाली सरयू नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व एनडीआरएफ की टीम नदी में डूबे युवक की तलाश शनिवार काे दूसरे दिन करा रही है।

जरवल काेतवाल ने बताया कि विकासखंड रामनगर के टेपरा मजरे पारा निवासी रामसूरत का पुत्र विवेक (18) शुक्रवार को पिता के साथ खेत में धान काटने गया था। तभी वह अपने दाेस्ताें के साथ सरयू नदी में नहाने चला गया। नहाते वक्त विवेक गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गया। इसकी जानकारी नहा रहे अन्य साथियों ने परिजनों को दी। आनन फानन में ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस काे इस मामले की सूचना दी गई।

नदी में युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही रामनगर व जरवल थाना की पुलिस पहुंची और गाेताखाेराें से नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कराई गई। लेकिन रात हाे जाने पर आज फिर से गाेताखाेर व एनडीआरएफ की टीम काे बुलाकर नदी में डूबे युवक की तलाश कराई जा रही है। खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े : मथुरा : वृंदावन दर्शन के दौरान हादसा! बांके बिहारी मंदिर में हृदय रोग से पीड़ित श्रद्धालु की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें