
लुधियाना (पंजाब) : लुधियाना के हलका साहनेवाल क्षेत्र में रहने वाले यूथ कांग्रेस नेता अनुज के भाई अमित की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, अमित शराब के एक अहाते का संचालन करता था और पैसों के लेन-देन को लेकर उसी अहाते में उसे गोली मारी गई। सूचना मिलते ही अमित के परिजन और पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
अमित को शेरपुर चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना साहनेवाल की पुलिस ने हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, अमित का भाई अनुज यूथ कांग्रेस का नेता है और अनुज की पत्नी हल्का साहनेवाल के वार्ड से निगम चुनाव भी लड़ चुकी हैं। जांच अधिकारी एएसआई सूबा सिंह ने बताया कि फिलहाल शव निजी अस्पताल में रखवाया गया है और पुलिस मामले की गहन विवेचना कर रही है।
ये भी पढ़े – HC ने युग हत्या मामले में बड़ा फैसला सुनाया : दो दोषियों को उम्रकैद, एक बरी