युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

नदीम चौधरी

साहिबाबाद। थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह युवक का नशे का आदी होना बताया गया है। सीओ साहिबाबाद ने बताया कि 35 साल का मनीष पुत्र मोहरचंद निवासी सफेद गेट भौपुरा ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे करीब अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवार जनों का कहना है मनीष नशे का आदी था और फिलहाल वह कुछ नहीं कर रहा था। पानी का प्लांट उसने लगाया था। वह भी बंद हो गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। म्रतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। आत्महत्या की वजह नशे का आदी होना बताया जारहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें