
ठूठीबारी/ महराजगंज । भारतीय सीमा से नेपाल के तरफ जाते समय 22वी वाहिनी एसएसबी की टीम ने संघन चेकिगं अभियान के तहत टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें अवैध रूप से नेपाल को जा रही नेपाली छः लाख मुद्राओं के साथ युवक को हिरासत में लेकर कस्टम को सपुर्द कर दिया गया।
शुक्रवार की देर रात पिलर संख्या 506/110 के समीप टड़हवा रास्ते मोटरसाइकिल से नेपाल जाते हुए एक युवक संदिग्ध दिखा । जिसे रोक कर एसएसबी के जवानों ने तलाशी ली तो युवक के पास से छः लाख नेपाली मुद्रा बरामद किए गए। पकड़े गये युवक की पहचान अभिनन्द यादव निवासी सुकरौली बार्ड संख्या 3 जिला नवल परासी नेपाल के रूप में हुई हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने कोई दस्तावेज पेश नही कर सका। जिसके कारण स्थानीय बीओपी ने उसे कस्टम को सुपूर्द कर दिया। कस्टम इंस्पेक्टर बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एसएसबी के द्वारा रिकवर किया गया रकम सहित आरोपी को सुपूर्द किया गया है। आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है










