
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित एक कंपनी के कर्मचारी उमर शेख गफ्फार के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने कंपनी की एक इमेज मार्किंग मशीन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा। यह घटना 19 मई की रात को सामने आई और 22 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
क्या है पूरा मामला?
कंपनी के डिस्क असेंबली विभाग की मशीन नंबर 952 पर 19 मई की रात करीब 11 बजे नारंगी रंग से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा पाया गया। यह देखकर कर्मचारी सुजीत तंदूरे ने तुरंत सुरक्षा अधिकारी अशोक धवले को सूचित किया। कुछ ही समय बाद टेक्स्ट मिटा दिया गया, जिससे संदेह और बढ़ गया।
जांच में पता चला कि मशीन पर लिखा शेख उमर ने ही मिटाया था। पूछताछ में उसने इसे “मजाक” बताकर टालने की कोशिश की, लेकिन अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
देशद्रोह का केस, ATS की जांच शुरू
22 मई को कंपनी प्रबंधन ने एमआईडीसी सिडको थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उमर शेख को हिरासत में लेकर देशद्रोह की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) भी सक्रिय हो गई है।
पुलिस इंस्पेक्टर गजानन कल्याणकर के मुताबिक, “शेख उमर के इरादों को लेकर कई सवाल उठे हैं – क्या उसने अकेले यह हरकत की या किसी के कहने पर? वह पाकिस्तान को लेकर इतना उत्साहित क्यों था?”
घर की तलाशी में कई सुराग मिले
पुलिस ने उमर के घर पर लगभग छह घंटे तक तलाशी ली, जिसमें दो सिम कार्ड, चार-पांच सिम कार्ड कवर, एक बैंक पासबुक बरामद की गई है। इसके अलावा उमर के मोबाइल फोन में कई संदिग्ध ऐप्स पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े – जोधपुर से 153 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल रवाना, डिपोर्टेशन प्रक्रिया तेज
क्या है आगे की दिशा?
पुलिस अब उमर के सोशल मीडिया खातों और संपर्कों की गहन जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसका किसी देशविरोधी संगठन से कोई संपर्क तो नहीं।