
आज के समय में WhatsApp हर स्मार्टफोन यूजर की जरूरत बन चुका है। चैटिंग से लेकर फोटो-वीडियो, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और डिजिटल पेमेंट तक, लोग WhatsApp पर अपनी कई अहम और निजी जानकारियां सेव रखते हैं। ऐसे में इसकी सुरक्षा बेहद जरूरी हो जाती है। दुनियाभर में अरबों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि हैकर्स और साइबर ठग लगातार WhatsApp यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। वे अलग-अलग तरीकों से अकाउंट हैक करने की कोशिश करते हैं। ऐसे हालात में अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो अकाउंट खतरे में पड़ सकता है।
WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी है कि कभी भी अपना रजिस्ट्रेशन कोड या टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन किसी के साथ साझा न करें। स्कैमर्स अक्सर डिलीवरी एजेंट, दोस्त या सरकारी अधिकारी बनकर कॉल या मैसेज करते हैं और भरोसा जीतकर OTP मांग लेते हैं। ऐसी किसी भी स्थिति में पासवर्ड या पिन शेयर न करें। इसके अलावा WhatsApp में टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर ऑन रखें, जिससे अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।
इसके साथ ही फोन में ऐप लॉक और चैट लॉक फीचर एक्टिव रखें, ताकि कोई दूसरा आपकी चैट एक्सेस न कर सके। समय-समय पर WhatsApp में लिंक्ड डिवाइसेस की जांच करते रहें और अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे तो तुरंत लॉगआउट कर दें। अनजान ईमेल या मैसेज में आए लिंक और अटैचमेंट को खोलने से बचें, क्योंकि इससे फोन में मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है। वहीं, अगर WhatsApp की तरफ से कोई चेतावनी या नोटिफिकेशन आए कि आपका नंबर किसी नए डिवाइस पर लॉगइन हुआ है, तो उसे नजरअंदाज न करें और तुरंत जरूरी कदम उठाएं।















