‘बहन-बेटी को छेड़ा तो यमराज के यहाँ का कटेगा टिकट’, यूपी में सीएम योगी ने मनचलों को ललकारा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारी वचनबद्धता है कि राज्य में हर बेटी, राहगीर और व्यापारी काे सुरक्षा देंगे। हर नाैजवान के हाथ काे काम देंगे। हर गरीब काे उसका हक देंगे। हर वंचित और दलित के साथ सरकार खड़ी हाेगी। यूपी में जिसने भीबहन-बेटी काे छेड़ा, यमराज के हाथाें उसका टिकट कटना तय है। यह केवल उत्तर प्रदेश कर सकता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम काे संबाेधित कर रहे धे। इस माैके पर मुख्यमंत्री नेदीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों के लिए 1500 करोड़ धनराशि की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी जारी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले कनेक्शन वालों को रसोई गैस नहीं मिल पाती थी। जो कनेक्शन चाहते थे, उन्हें कनेक्शन ही नहीं मिल पाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने 11 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त में उपलब्ध कराए।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी हमला बोला। मुख्यमंत्री ने त्योहारों पर खलल डालने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दंगाइयों के सामने सरकार अब नहीं झुकेगी। उन्होंने कहा कि जिसे यमराज से टिकट कटवाना हो, वह बहन बेटी को छेड़ कर दिखाए। यह केवल उत्तर प्रदेश कर सकता है। यह हमारी बचनबद्धता भी है कि हर बेटी, राहगी, व्यापारी काे सुरक्षा देंगे। हर नाैजवान के हाथ काे काम देंगे। हर गरीब काे उसका हक देंगे। हर वंचित और दलित के साथ सरकार खड़ी हाेगी। उसके साथ काेई अन्याय नहीं हाेने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों में खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। ऐसे लाेगाें काे जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हाेंगी। वह काेई भी हाे, उसे जेल में ठूसने में देर नहीं लेगी।

इस मौके पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य महत्वपूर्ण जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के साथ ही सभी 75 जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलों के आला अधिकारी और जनप्रतिनिध उन कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि उप्र की भाजपा नीत योगी सरकार ने प्रदेश की जनता से दीपावली और होली के अवसर पर मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की थी। उसी के तहत सरकार यह धनराशि धनराशि दे रही है।

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : महागठबंधन में सौदेबाजी! RJD ने VIP को 18 सीटें, Congress नाराज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें